
बंगलूरु। बंगलूरु में चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जिसमें 17 साल के युवक का हाथ काटना पड़ा। युवक की मां ने अपनी शिकायत में कहा कि कुछ दिनों पहले दोस्त की जन्मदिन की पार्टी पर गया था, वह रात 11 बजे वह से लौट आया।
इसके चार दिन बाद उसके दाहिने हाथ में सूजन आ गई। हमने उसे संजय गाँधी अस्पताल में भर्ती किया, जहां डॉक्टरों ने जहरीले पदार्थ को हटाने के लिए हाथ काटने के लिए कहा। युवक की मां ने आरोप लगाकर कहा कि जन्मदिन की पार्टी के मेजबान ने पानी में कुछ गोलियां मिलाकर बेटे के हाथ में इंजेक्ट की है। इस कारण उसके हाथ में यह परेशानी हुई और हाथ काटना पड़ा। मां की शिकायत के आधार पर पुलिस ने इंडियन पेनल कोड की धारा 328 के तहत एफआईआर दर्ज कर ली है।