बड़ी घटना को दावत दे रहा 11 हजार वोल्‍ट का बिजली तार

झारखंड
Spread the love

विवेक चौबे

गढ़वा। जिले के कांडी प्रखंड अंतर्गत बेलहथ गांव में 11 हजार वोल्ट का तार लटक चुका है। यह बड़ी दुर्घटना को दावत दे रहा है। ग्रामीणों ने बताया कि 11 हजार वोल्ट की उक्त तार महीनों से नीचे लटक रहा है। बिजली विभाग ने अब तक  इसे ठीक नहीं किया है।

ग्रामीणों ने बताया कि इसे जल्‍द नहीं किया गया तो आने वाले दिन में कोई बड़ी घटना भी घट सकती है। उन्‍होंने बिजली विभाग के पदाधिकारियों से उक्त तार को जल्द ठीक कराने की मांग की है। मांग करने वालों में बबलू कुमार, जितेंद्र कुमार, कुश कुमार, रौशन, रिशु, विवेक, विशाल, समीर, रंजन सहित कई अन्य लोगों शामिल हैं।