एक कहानी सुनी थी बचपन में, एक अंग्रेज भारत आता है और ट्रक में बैठता है, रास्ते में ट्रक खराब होता है, वह कहता है कि मैं ठीक कर देता हूँ, मगर ट्रक ड्राइवर कहता है, अरे आप बैठिए जुगाड़ है न। अंग्रेज छोटे से होटल में जाता है, कमरा बुक करता है, लाइट चली जाती है, अंग्रेज देखने आता है तो होटल मालिक कहता है, दो मिनट रुकिए जुगाड़ है अभी ठीक कर देता हूँ। वह वापस अपने देश जाकर वहां के लोगों को बताता है कि इंडिया में एक ऐसी चीज है “जुगाड़” जिससे खराब ट्रक ठीक हो जाता है, खराब बिजली ठीक हो जाती है, और ट्रेक्टर से जूस निकालने की मशीन बन जाती है।
असल में जुगाड़ भारत में हर चीज में शामिल है। जैसे इस वायरल वीडियो में जुगाड़ से मारुति की कार से गन्ने का जूस निकालने की मशीन बना दी गई है। अब तक दस लाख से ज्यादा लोगों इस वीडियो को देख चुके है। एक आदमी मारुति के कार इंजन में कुछ जुगाड़ लगाकर उसे गन्ने के जूस की मशीन के रूप में इस्तेमाल कर रहा है। यह वीडियो सोशल मीडिया पर काफी पसंद किया जा रहा है । वीडियो के कैप्शन में लिखा है कि मारुति कंपनी के मालिक ने कभी सोचा भी नहीं होगा कि उनकी कार का ऐसा इस्तेमाल किया जाएगा।’ अब तक ट्रैक्टर और जनरेटर की मोटर से गन्ने का रस निकालने के वीडियो ही सामने आये थे। मगर इस वीडियो में मारुति कार के इंजन से गन्ने का रस निकालने का गजब जुगाड़ देखने को मिल रहा है ।