High risk group का प्राथमिकता के आधार पर करना है टीकाकरण, जानें कौन है इस सूची में

झारखंड मुख्य समाचार
Spread the love

रांची। झारखंड सरकार ने High risk group का प्राथमिकता के आधार पर टीकाकरण करने का निर्देश दिया है। इस संबंध में अपर मुख्‍य स्‍वास्‍थ्‍य सचिव अरूण कुमार सिंह ने सभी जिले के उपायुक्‍तों को पत्र लिखा है। इसमें इस ग्रुप में आने वालों की सूची भी दी है।

अपर मुख्‍य सचिव ने पत्र में लिखा है कि राज्य में High risk group का COVID-19 टीकाकरण किया जाना अतिआवश्क है। High risk group के द्वारा दिनचार्य के जीवन में अत्याधिक आम लोगों क्रियाशील रहते हैं। इसके कारण इनके द्वारा कोविड संक्रमण का प्रसार तीव्र गति से वृहद पैमाने पर हो सकता है।

अपर मुख्‍य सचिव ने कहा कि अपने जिले में कैंप लगा कर High risk group का टीकाकरण प्राथमिकता के आधार पर सुनिश्चित किया जाये। CVC की जानकारी के लिए जिला स्तर पर पूछताछ केंद्र (Call Cented) स्थापित किया जाये, जिससे टीकाकरण कैंप की जानकारी प्राप्त की जा सके।

ये है High risk group की सूची