हजारीबाग। दो ट्रकों की आपस में टक्कर होने से चार गाड़ियों में आग लग गई। यह घटना बुधवार देर रात बरही थानाक्षेत्र के बरही मेन चौक में घटी। हादसे में एक ट्रक का डीजल टैंक फट गया। उसमें आग लग गई। देखते ही देखते आग ने दोनों ट्रकों को अपनी चपेट में ले लिया।
जानकारी के मुताबिक देर रात करीब एक बजे दो ट्रकों में हुई टक्कर हो गई। इसके बाद ट्रक में भीषण आग लग गयी। आग की लपटें तेज थी। इसके कारण पास स्थित एक दुकान और सड़क किनारे खड़ी ओमनी वैन एवं पिकअप को भी अपने चपेट में ले लिया। इससे दुकान में रखे ड्राम और अन्य दो गाड़िया जलकर पूरी तरह राख हो गयी।
जानकारी के अनुसार ट्रकों में कोयला लदे थे। इसकी वजह से आग तेजी से विकराल रूप ले लिया। ट्रकों के ड्राइवर कूदकर भाग निकले। सूचना मिलने के बाद दमकल की गाड़ी घटना स्थल पर पहुंची। कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका।