अवैध देशी शराब बिक्री करने के आरोप में दो को जेल भेजा

झारखंड
Spread the love

विवेक चौबे

गढ़वा। झारखंड के गढ़वा जिले की कांडी पुलिस ने अवैध देशी शराब बिक्री करने के आरोप में दो व एक प्राथमिकी अभियुक्त को गिरफ्तार कर शनिवार को जेल भेज दि‍या। कांडी थाना प्रभारी नीतीश कुमार ने बताया कि शुक्रवार को शाम में गस्ती के दौरान राणाडीह गांव में सरकार के दिशा-निर्देश का उल्‍लंघन कर देशी शराब बेचते हुए दो लोगों को रंगे हाथ गिरफ्तार किया गया।

पकड़े गये श्रवण कुमार और राजू कुमार के पास से 300 एमएल की 25 बोतल और 300 एमएल की 4 बोतल टंच देशी शराब बरामद किया गया है। गिरफ्तार दोनों अभियुक्तों को थाना कांड (संख्या 63/21 धारा 188, 269, 270, 271, 272, 273, 290 भादवि व 47 (ए) उत्पाद अधिनियम और 51 आपदा प्रबंधन अधिनियम के तहत दोनों अभियुक्तों को जेल भेज दिया गया।

उधर पुलिस ने एक अन्‍य मामले में थाना कांड संख्या 45/21का  प्राथमिकी अभियुक्त को भी गिरफ्तार कर जेल भेजा गया। गिरफ्तार अभियुक्त पलामू जिला के मोहम्मदगंज थाना अंतर्गत बडण्डा गांव का सुनील पासवान है। उसके ऊपर कांडी थाना के बेलहथ गांव से एक महिला को भगाने का आरोप था। वह एक महीना से फरार चल रहा था, जिसको गिरफ्तार कर शनिवार को जेल भेजा गया।