जवाहर विद्या मंदिर में विद्यार्थी परिषद का अलंकरण समारोह

झारखंड
Spread the love

रांची। जवाहर विद्या मंदिर, श्यामली के दयानंद प्रेक्षागृह में विद्यार्थी परिषद के अलंकरण समारोह का आयोजन किया गया। इस अवसर पर छात्रों को सामूहिक रूप से पद की गरिमा की शपथ दिलाई गई।

विद्यालय के छात्र अथर्व मिश्रा और सिद्धि परमार को एकेडमिक उप कप्तान, तेजस्वी कुमार सिंह और उर्वशी सिंह को स्पोर्ट उप कप्तान, अक्षत नंदी और सुनिधि सांगवान को एकेडमिक जॉइंट कॉर्डिनेटर, दीपांशु राज को स्पोर्ट्स ज्‍वाइंट को-ऑर्डिनेटर एवं हर्ष सिन्हा व अनन्या साची को कल्चरल को-ऑर्डिनेटर के रूप में चुना गया।

दयानंद, राजेन्द्र, टैगोर और तिलक सदन के एकेडमिक, कल्चरल, स्पोर्ट्स और असेंबली के बत्तीस प्रतिनिधि छात्रों को भी बखूबी चयनित किया गया। मंच पर इन छात्रों को बैज और वस्त्र पट्टिका पहनाई गई। इन्हें नेतृत्व की भूमिका निभाने और स्कूल की जिम्मेदारी से भी अगवत कराया गया।

इन छात्रों ने भी सामूहिक रूप से पद की गरिमा की शपथ लेते हुए कहा कि हमें इस विद्यालय का हिस्सा होने पर गर्व है। हमारा नैतिक दायित्व और कर्तव्य बनता है कि हम विद्यालय के ध्वज को ऊँचा रखें। कनिष्ठ विद्यार्थियों को सहयोग करते हुए सत्य और झूठ में भेद कर सकें। हम विद्यालय का अभिन्न अंग होने के कारण विद्यालय नियमों के पालन करने का वादा करते हैं। इस अवसर पर प्रतिनिधि छात्रों का उत्साह देखते बनता था।

मुख्य अतिथि प्राचार्य समरजीत जाना ने कहा कि अलंकरण समारोह वह पवित्र अवसर है, जब हम एक विद्यालय के रूप में आने वाले नेताओं का सम्मान करते हैं। उन्हें स्वीकार कर अपना विश्वास जताते हैं। हमारे स्कूल ने इन उभरते हुए युवा नेता की स्वीकार किया है। उम्मीद है ये छात्र पारदर्शिता के साथ आगे चलकर विद्यालय के साथ-साथ समाज व देश के नवनिर्माण में अपना योगदान भी देंगे।

इस अवसर पर विद्यालय के उप प्राचार्य बीएन झा, संजय कुमार, छात्र कल्याण संकायाध्यक्ष अमित रॉय, उच्च माध्यमिक प्रभाग प्रभारी अनुपमा श्रीवास्तव, विद्यालय प्रशिक्षण अधिकारी एलएन पटनायक, कार्यक्रम समन्वयिका श्रीमती सुष्मिता मिश्रा, कक्षा 11वीं व 12वीं के छात्र सहित शिक्षक समुदाय मौजूद थे।

खबरें और भी हैं। इसे आप अपने न्‍यूज वेब पोर्टल dainikbharat24.com पर सीधे भी जाकर पढ़ सकते हैं। नोटिफिकेशन को अलाउ कर खबरों से अपडेट रह सकते हैं। सुविधा के अनुसार अन्‍य खबरें पढ़ सकते हैं।

आप अपने न्‍यूज वेब पोर्टल से फेसबुक, इंस्‍टाग्राम, x सहित अन्‍य सोशल मीडिया के साथ-साथ सीधे गूगल हिन्‍दी न्‍यूज पर भी जुड़ सकते हैं। यहां भी खबरें पढ़ सकते हैं। अपने सुझाव या खबरें हमें dainikbharat24@gmail.com पर भेजें।

हमारे साथ इस लिंक से जुड़े
https://chat.whatsapp.com/KFx4zY9YysxKWCO5Z8HWlj