लातेहार। जिले में एक दर्दनाक हादसा हुआ। यहां डैम में डूबने से दो सगे भाई समेत तीन बच्चों की मौत हो गई। सभी का उम्र 10 से 12 साल है। यह हादसा मछली पकड़ने के दौरान हुआ। घटना के बाद गांव में कोहराम मचा हुआ है। परिवार वालों का रो-रोकर बुरा हाल है।
जानकारी के मुताबिक यह घटना बालूमाथ थाना अंतर्गत बालू गांव में रविवार को घटी। यहां के नौकाबांध डैम में डूबने से तीन बच्चों की मौत हो गई। मृतकों में से दो सगे भाई हैं। हादसा नहाने के दौरान मछली पकड़ने की वजह से हुआ।
बताया जाता है कि तीनों बच्चे मछली पकड़ने के लिए गहरे पानी में चले गए और डूब गए। डैम के पास मौजूद कुछ बच्चों ने शोर मचाया तो ग्रामीण वहां पहुंचे। तीनों को बाहर निकाल अस्पताल ले गए। वहां डॉक्टर ने तीनों बच्चों को मृत घोषित कर दिया।