तीन वाहन आपस में टकराए, एक वाहन में लगी आग, चालक झुलसा

झारखंड
Spread the love

कोडरमा। झारखंड के कोडरमा थाना क्षेत्र के नौवां माइल के पास दो ट्रक और एक ट्रेलर में जोरदार टक्कर हो गयी। इस घटना के बाद ट्रेलर में आग लग गयी। हादसे में ट्रेलर का चालक बुरी तरह झुलस कर घायल हो गया। घायल की पहचान चंदन कुमार मेहता के रूप में हुई है। 36 वर्षीय चंदन ग्राम काजू पलामू का रहनेवाला है।

बता दें कि ट्रेलर बिहार जा रहा था, इसी दौरान कोडरमा घाटी में नौवां माइल के पास तीन वाहन आपस में टकरा गये और फिर ट्रेलर में अचानक आग लग गयी। घटना में चालक झुलस कर गंभीर रूप से घायल हो गया। ग्रामीणों ने आनन-फानन में मौके पर पहुंच कर चालक को कोडरमा सदर अस्पताल इलाज के लिए भेजा, जहां प्राथमिक इलाज करके बेहतर इलाज के लिए रिम्स रेफर कर दिया गया। ट्रेलर में आग लगने के बाद ग्रामीणों द्वारा दमकल को सूचना देने पर आग पर काबू पाया गया। वहीं दो अन्य ट्रक पलट गये हैं, दोनों का चालक ठीक बताया जा रहा है।