फर्जी है यह मैसेज, नहीं करें किसी को फॉरवर्ड

पोस्टमार्टम
Spread the love

सोशल मीडिया पर एक फर्जी मैसेज वायरल हो रहा है।

इसमें दावा किया जा रहा है कि #COVID-19 के बढ़ते मामलों के मद्देनजर WHO की तरफ से भारत को चेतावनी दी गई है।

इस पर @WHOSEARO द्वारा पहले भी स्पष्टीकरण जारी किया गया है।

कृपया ऐसे किसी मैसेज को फॉरवर्ड नहीं करें।

इस बारे में अधिक जानकारी के लिए यहां पढ़ें। https://twitter.com/PIBFactCheck/status/1379338611330445313?s=20