कोयला अधिकारी संगठन ने लगाया प्लाज्मा और रक्तदान शिविर

झारखंड
Spread the love

रांची। कोयला अधिकारियों के संगठन सीएमओएआई की सीएमपीडीआई शाखा ने कंपनी मुख्‍यालय में प्लाज्मा और रक्तदान शिविर का आयोजन किया। इसमें 45 से अधिक अधिकारी, कर्मचारियों और उनके परिवार के लोगों ने स्वेच्छा से प्लाज्मा और रक्त दिया।

लाइफ सेवर, रांची और सदर अस्पताल की तरफ से यह सुविधा उपलब्‍ध कराई गई थी। इस दौरान लोगों का एंटीबॉडी परीक्षण भी किया गया। आयोजकों ने कहा कि महामारी के इस कठिन समय में समाज की मदद करने के लिए यह कदम उठाया गया।

संगठन के पदधारियों ने उन सभी लोगों के प्रति आभार जताया, जिन्‍होंने स्‍वेच्‍छा से प्‍लाज्‍मा और रक्‍तदान किया। शाखा सभी के सुरक्षित रहने और स्वस्थ जीवन की कामना की।