कोयला कामगारों के वेतन समझौते का रास्‍ता साफ, मंत्रालय ने JBCCI-XI के गठन की मंजूरी दी

झारखंड मुख्य समाचार
Spread the love

रांची। कोल इंडिया और सहायक कंपनी में कार्यरत कामगारों के 11वें वेतन समझौते का रास्‍ता साफ हो गया है। कोयला मंत्रालय ने JBCCI-XI के गठन की मंजूरी दे दी है। इस संबंध में मंत्रालय के उप सचिव रामसिरोमणी सरोज ने कोल इंडिया चेयरमैन को 6 मई को पत्र लिखा है।

इस पत्र में कोयला मंत्रालय ने स्पष्ट कहा है कि सभी स्टेकहोल्डर एवं कोयला कामगारों के हित में अविवादित वेतन समझौत किया जाए। इसकी जानकारी कोयला मंत्रालय को दी जाए।

जानकारी हो कि वेतन समझौते से पहले JBCCI का गठन किया जाता है। इसमें प्रबंधन और यूनियन के प्रतिनिधि होते हैं। इसके गठन के बाद इसकी बैठक होती है। फिर आपसी सहमति से वेतन समझौते पर हस्‍ताक्षर होते हैं।

कोयला मंत्रालय की ओर से जारी पत्र