बेतिया। बेतिया के मझौलिया में अगलगी की घटना हुई जिसमें दो घर जलकर खाक हो गए। बताया जाता है कि रविवार की रात रतनमाला पंचायत के वार्ड नंबर 13 छौरहिया गांव में अचानक आग लगने से दो घर जल कर नष्ट हो गया। मुखिया निर्मला तिवारी ने बताया कि आग लगने से महिंद्र यादव और बड़े लाल यादव का घर पूरी तरह से जल कर नष्ट हो गया।
तीन दिन बाद उसी घर में शादी होनेवाली है और इधर आग लगने से घर में सब जल कर नष्ट हो गया। ग्रामीणों के सहयोग से जब तक आग पर पाया जाता, तब तक सब कुछ जल कर राख हो चुका था।