डोली से उतरते ही दुल्हन ने परिवार के साथ किया पौधरोपण, कही यह बात

झारखंड
Spread the love

चतरा। पेड़-पौधे रहेंगे, तो हम बचेंगे और हारेगा कोरोना। इस बात को सच कर दिखाया है यह परिवार। झारखंड के चतरा के घोरीघाट सिलदाहा बाजार में एक नवविवाहित जोड़े ने शादी के मौके पर पौधरोपण कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया।

पति पत्नी ने 10-10 फलदार और छायादार पौधे लगाकर न सिर्फ आम जनमानस को प्रकृति संरक्षण का संदेश दिया, बल्कि कोरोना जैसी महामारी से लड़ने के लिए पौधरोपण और पर्यावरण संरक्षण को आधार बताकर लोगों को जागरूक करने का प्रयास किया।

यह सराहनीय कार्य नवविवाहित जोड़े संतोष कु. पासवान एवं अंजली कुमारी ने किया है, जिसकी तारीफ हर ओर हो रही है। बिहार के चेरकी गांव से दुल्हन बनकर सिल्दहा बाजार आयी अंजली ने बताया कि ग्रामीणों एवं परिजनों के इच्छा के अनुसार बरातियों के साथ पौधरोपण किया गया। वह चाहती है कि मायके के साथ-साथ ससुराल में भी पर्यावरण संतुलित रहे।