स्वयंसेवक ने रंगोली बनाकर किया कोरोना के प्रति किया जागरूक

झारखंड
Spread the love

जामताड़ा। आज पूरा देश महामारी से जूझ रहा है। कई राज्‍यों में कोरोना संक्रमण के प्रसार को रोकने के लिए लॉकडाउन लागू किया गया है। लोगों से मास्‍क पहनने, सोशल डिस्‍टेंसिंग का पालन करने की अपील की जा रही है।

नेहरू युवा केंद्र, जामताड़ा के राष्टीय युवा स्वयंसेवक अपराजिता यादव द्वारा भी से जागरुकता फैलाने का काम किया जा रहा है। इस क्रम में शुक्रवार को जिला युवा अधिकारी अभिषेक मंडल के निर्देश पर अपराजिता द्वारा आकर्षक ढंग से रंगोली बनाकर लोगो को कोविड-19 के प्रति लोगों को जागरूक किया गया। उसने लोगो से अपील करते हुए कहा कि सभी अपने-अपने घर में ही रहे। बाहर निकलने पर दो गज की दूरी और मास्क है जरूरी के सूत्र को ध्यान अवश्य रखें।

अपराजिता लगातार लोगों को कोरोना के प्रति जागरूक कर रहे हैं। उसके द्वारा कभी दीवार लेखन किया जा रहा है, तो कहीं पोस्टर चिपका कर जागरुकता फैलाई जा रही है। मौके पर उसने युवाओं को आतंकवाद दिवस के बारे में जानकारी दी।