बिहार के पूर्व सांसद शहाबुद्दीन की मौत का सस्‍पेंस खत्‍म, तेजस्‍वी ने जताया शोक

देश नई दिल्ली मुख्य समाचार
Spread the love

नई दिल्‍ली। बिहार के पूर्व बाहुबली सांसद मोहम्‍मद शहाबुद्दीन की मौत का सस्‍पेंस खत्‍म हो गया है। उनकी कोरोना से मौत की पुष्टि हो गई है। बिहार विधानसभा के प्रतिपक्ष के नेता तेजस्‍वी यादव ने अपने ट्वीट में इसकी पुष्टि की। उन्‍होंने इसे पार्टी के लिए अपूरणीय क्षति बताया। कहा कि दुख की इस घड़ी में राजद परिवार शोक संतप्‍त परिजनों के साथ खड़ा है।

जानकारी हो कि पूर्व सांसद दिल्ली के तिहाड़ जेल में उम्र कैद की सजा काट रहे थे। कोरोना संक्रमित होने के कारण उन्‍हें वहीं अस्‍पताल में भर्ती कराया गया था। उनका इलाज चल रहा था। इलाज के दौरान ही अस्‍पताल में 1 मई को उन्होंने अंतिम सांस ली।

मो शहाबुद्दीन की मौत की खबर सुबह ही आई थी। इसके बाद तिहाड़ जेल प्रशासन ने इसका खंडन किया था। उसने कहा था कि उनकी मौत नहीं हुई है। इसके बाद पूर्व सांसद की मौत को लेकर सस्‍पेंस छा गया था। अब साफ हो गया है कि उनकी मौत हो गई है।