नहीं रहें ‘मर्डर’ और ‘रोग’ जैसी फिल्मों के लेखक सुबोध चोपड़ा, बॉलीवुड में शोक की लहर

मनोरंजन
Spread the love

कोरोना संकट के कारण एक ओर बॉलीवुड इंडस्ट्री का काम पूरी तरह से ठप है, तो वहीं दूसरी ओर कई दिग्गज कलाकारों ने दुनिया को अलविदा कह दिया है। अब खबर आ रही है कि ‘मर्डर’ और ‘रोग’ जैसी फिल्मों के लेखक सुबोध चोपड़ा का निधन हो गया है। उनके भाई शशांक चोपड़ा ने यह जानकारी दी। उनके निधन के बाद से बॉलीवुड में शोक की लहर है। 49 वर्षीय सुबोध चोपड़ा का ऑक्सीजन स्तर घट जाने के बाद उन्हें मलाड में लाइफलाइन अस्पताल में भर्ती कराया गया था।

जानकारी के मुताबिक कुछ दिनों पहले सुबोध चोपड़ा कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे। पिछले शनिवार को उनकी रिपोर्ट निगेटिव आ गई थी। दो दिन तो वो सही रहे, लेकिन सोमवार को फिर से उनकी तबीयत खराब हो गई। शशांक चोपड़ा ने पीटीआई-भाषा से कहा, ‘‘वह आठ मई को कोविड-19 से उबरे थे। उनके पेट में मरोड़ होने लगी थी और वह कुछ भी नहीं खा पा रहे थे। उनका ऑक्सीजन स्तर भी अचानक गिर गया और हमने घर में एक सिलेंडर का इंतजाम किया।’’ डॉक्टरों ने कार्डियक अरेस्ट को उनकी मौत की वजह बताई है। साथ ही आशंका जताई कि कोरोना की वजह से उनके कुछ अंगों पर बुरा असर पड़ा, जिस वजह से ये अटैक आया।

डायरेक्टर बनना चाहते थे सुबोध
वैसे तो सुबोध ने मर्डर, रोग जैसी फिल्मों में डॉयलग लिखे थे। इसके बाद उन्होंने वसुधा नाम की एक मलयालम फिल्म बनाई। फिलहाल वो बॉलीवुड की फिल्मों के लिए डायलॉग लिखते थे, लेकिन कुछ दिनों से वो किसी अच्छी फिल्म को डायरेक्ट करने का प्लान बना रहे थे, अब उनका ये सपना अधूरा ही रह गया। लेखक-निर्देशक के रूप में सुबोध चोपड़ा की आखिरी परियोजना 2019 की डॉक्यूमेंट्री ‘इमॉर्टल्स ऑफ कारगिल’ थी।