किन्नर समाज की मदद के लिए आगे आया छात्र संगठन एनएसयूआई

झारखंड
Spread the love

रांची। कोरोना से उत्‍पन्‍न हालात को देखते हुए कांग्रेस के छात्र संगठन एनएसयूआई के झारखंड प्रदेश उपाध्यक्ष इंदरजीत सिंह एवं टीम लगातार लोगों की मदद कर रही है। इस क्रम में टीम के सदस्‍य किन्नर समाज की मदद के लिए भी आगे आए। उनकी ओर से सभी के लिए राशन एवं जरूरी सामान उपलब्ध कराया गया।

एनएसयूआई के राष्ट्रीय अध्यक्ष नीरज कुंदन के आह्वान पर ‘लड़ेंगे और जीतेंगे’ मुहिम के तहत झारखंड शाखा के सदस्‍य लगातार 26 दिनों से लोगों की मदद कर रहे हैं। संगठन के सदस्‍य भोजन, राशन, ब्लड, वेंटीलेटर, जरूरी दवा, मास्क, सेनि‍टाइजर आदि जरूरतमंदों तक पहुंचाने का कार्य कर रहे है।

इंदरजीत ने कहा कि जब तक ऐसे हालात रहेंगे, तब तक यह अभियान जारी रहेगा। राहत दल में प्रदेश उपाध्यक्ष इंदरजीत सिंह, आरुषि वंदनां, आकाश कुमार, अमन यादव, प्रणव सिंह, नंदिनी गुप्ता, युवराज सिंह, विजय आनंद, राहुल महतो, शैनतानु यादव, अभिजीत बाउरी आदि हैं।