गाजीपुर। एसपी डॉ. ओमप्रकाश सिंह ने वैक्सीनेशन नहीं करानेवाले 50 पुलिसकर्मियों को लाइनहाजिर कर दिया है। थानों और चौकियों पर तैनात इन पुलिसकर्मियों पर हुई कार्रवाई से हड़कंप मचा है। कार्रवाई की जद में आए कुछ पुलिसकर्मियों की मानें तो बीमारी के चलते चिकित्सकों की सलाह पर उन्होंने अभी वैक्सीन नहीं लगवाई थी।
एसपी ने शनिवार देर रात आदेश जारी किया। एसपी की ओर से वायरलेस सेट पर आरटी कर्मी ने बताया कि जिले में जिन पुलिसकर्मियों ने वैक्सीन की दोनों डोज नहीं ली हैं उन्हें तत्काल प्रभाव से लाइनहाजिर किया जा रहा है। सूची में शामिल सभी दरोगा, सिपाही, इंस्पेक्टर समेत अन्य पुलिसकर्मी रविवार को पुलिस लाइन में आमद करा लें, इन सभी लोगों को अगले आदेश तक कार्रवाई की सूची में शामिल किया गया है। लाइनहाजिर होने वालों में इंस्पेक्टर, सब इंस्पेक्टर, सिपाही समेत कई महिला पुलिसकर्मी भी शामिल हैं। इधर, कार्रवाई के बाबत एसपी ओपी सिंह ने बताया कि जिन 50 पुलिसकर्मियों ने वैक्सीन नहीं लगवाई है, उनकी आमद लाइन में कराई गई है। स्वास्थ्य विभाग से कैंप लगाकर वैक्सीनेशन के लिए कहा गया है, जिसके बाद इन्हें वापस भेज दिया जाएगा।
