साउथ फिल्म अभिनेता पांडु का निधन

मनोरंजन
Spread the love

साउथ फिल्म इंडस्ट्री में अपने कॉमिक टाइम और फिल्मों में अपने कॉमेडी किरदारों के लिए मशहूर अभिनेता पांडु अब इस दुनिया में नहीं रहे। अभिनेता पांडु कुछ दिन पहले कोरोना संक्रमित हो गए थे और चेन्नई के एक निजी अस्पताल में भर्ती थे, जहां इलाज के दौरान बुधवार की सुबह उनका निधन हो गया। वह 74 वर्ष के थे।

रिपोर्ट्स के अनुसार अभिनेता पांडु की पत्नी कुमुधा की रिपोर्ट कुछ दिनों पहले ही कोरोना पॉजिटिव आई थी और वह भी चेन्नई के एक निजी अस्पताल के आईसीयू वार्ड में एडमिट हैं। अभिनेता पांडु के निधन से तमिल फिल्म इंडस्ट्री में शोक की लहर है। पांडु ने साउथ की कई फिल्मों में अभिनय किया था, जिसमें कढ़ल कोटाई, घिल्ली, मायाबाजार, मुथु, कृष्णा, वासुकी, जोड़ी, टाइम, गुडलक, जेम्स पांडु, शाबाश, लवली, आदि शामिल हैं। पांडु के निधन से तमिल फिल्म इंडस्ट्री को गहरा झटका लगा है। वहीं उनके चाहनेवालों के बीच में भी उनके निधन के खबर से शोक की लहर है। सोशल मीडिया के जरिये फैंस उन्हें श्रंद्धाजलि दे रहे हैं।