नहीं रहीं सामाजिक कार्यकर्ता कनक, रिम्स के ट्रामा सेंटर में अभी-अभी निधन

झारखंड
Spread the love

रांची। एक और दुखद खबर। जेपी के छात्र आंदोलन का हिस्सा रहीं और छात्र युवा संघर्ष वाहिनी से सक्रिय एक्टिविस्ट की शुरुआत करने वाली कनक की मौत रांची के रिम्स में हो गयी।

कल ही, शनिवार को उनको ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया गया था। वो पिछले 15 दिनों से कोरोना से जूझ रही थीं। उनके परिवार में अब उनके पति वरिष्ठ पत्रकार श्रीनिवास और बेटी स्वाति शबनम हैं, जो बिरसा एग्रीकल्चर यूनिवर्सिटी में पढ़ाती हैं।

कनक एपवा की राष्ट्रीय कार्यकारिणी से भी जुड़ी थीं और चार दशकों से कई अहम पदों को संभाला था।