कोरोना संकट में सारा अली खान ने सोनू सूद फाउंडेशन में दिया अपना योगदान

मनोरंजन
Spread the love

देश में कोरोना के मामले बहुत तेजी से बढ़ रहे है। ऐसे में बॉलीवुड की कई हस्तियां देश के जरूरतमंद लोगों की मदद के लिए आगे आईं हैं। इस कड़ी में अभिनेत्री  सारा अली खान का नाम भी शामिल हो गया है। दरअसल, सारा अली खान ने सोनू सूद की फाउंडेशन में योगदान दिया है, जिसकी अभिनेता ने जमकर तारीफ की है। उन्होंने सोशल मीडिया पर ट्वीट कर लिखा – ‘सोनू सूद फाउंडेशन में अपना योगदान देने के लिए थैंक्यू सो मच डियर सारा अली खान। आप पर अत्यधिक गर्व है और अच्छा काम करते रहें। आपने इन कठिन समय के दौरान राष्ट्र के युवाओं को आगे आने और मदद करने के लिए प्रेरित किया है। आप हीरो  हैं।’

उल्लेखनीय है सोनू सूद ने पिछले साल भी प्रवासी मजदूरों की काफी मदद की थी और इस साल भी वह कई लोगों की मदद करने में दिन रात लगे हुए है। सोनू सूद और सारा अली खान के अलावा सलमान खान, अक्षय कुमार, जैकलीन फर्नांडिस, शेफ विकास खन्ना, अनुष्का शर्मा, विराट कोहली और उर्वशी रौतेला सहित तमाम हस्तियां अलग-अलग तरीके से जरुरमंदों की मदद कर रहे हैं।