जम्मू। भारत के सतर्क जवानों ने एक बार फिर अंतरराष्ट्रीय सीमा पर पाकिस्तान की ओर से घुसपैठ की कोशिश को नाकाम करते हुए एक घुसपैठिये को मार गिराया है। सांबा सेक्टर में अंतरराष्ट्रीय सीमा पर पाकिस्तान की ओर से बुधवार देर रात करीब 2.35 बजे भारतीय सीमा में प्रवेश करने का प्रयास कर रहे एक घुसपैठिये को बीएसएफ के जवानों ने मार गिराया । जानकारी के अनुसार पाक घुसपैठिये का शव सीमा के नजदीक ही पड़ा है।
जानकारी के अनुसार बुधवार देर रात जिले में अंतरराष्ट्रीय सीमा के नजदीक बीएसएफ जवानों ने कुछ संदिग्ध हलचल देखी। बीएसएफ के जवानों ने चेतावनी दी परंतु हलचल नहीं रुकी और इस दौरान एक घुसपैठिया भारतीय सीमा के नजदीक पहुंच गया। जैसे ही पाकिस्तानी सीमा को पार करके भारतीय सीमा में घुसपैठिये ने घुसने का प्रयास किया, बीएसएफ जवानों ने उसे वहीं मार गिराया। बीएसएफ के ऑधिकारिक सूत्रों का कहना है कि घुसपैठिए का शव अभी भी सीमा पार साफ दिखाई दे रहा है। उसे लेने के लिए अभी कोई नहीं आया है।