नई दिल्ली। स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड (सेल) कोविड उपचार के लिए गैसियस ऑक्सीजन (जीओएक्स) की सुविधा से लैस 2500 बिस्तरों वाली व्यापक चिकित्सा सुविधा स्थापित करने की योजना बना रहा है। यह सुविधा सेल के पांच एकीकृत स्टील प्लांटों भिलाई (छत्तीसगढ़), राउरकेला (ओडिशा), बोकारो (झारखंड), दुर्गापुर और बर्नपुर (पश्चिम बंगाल) में उपलब्ध वर्तमान सुविधा के अतिरिक्त होगी।
इन सुविधाओं को सेल अस्पतालों की मौजूदा सुविधाओं के बाहर बनाने की योजना है। नयी सुविधाओं में तरल चिकित्सकीय ऑक्सीजन से गैसियस ऑक्सीजन निकालने के बजाय, जैसा कि अभी सेल के अस्पतालों में हो रहा है, ऑक्सीजन इस्तेमाल के लिए स्टील प्लांटों से सीधे गैस लाइन ऑक्सीजन सपोर्ट के लिए होगी। केंद्र सरकार के सुझाव पर सेल ऑक्सीजन के अतिरिक्त स्रोत के रूप में सीधे गैसियस ऑक्सीजन का इस्तेमाल करेगा, क्योंकि वर्तमान में तरल चिकित्सा ऑक्सीजन की मांग बहुत अधिक है।
इन 2500 बिस्तरों को चरणबद्ध तरीके से सम्बंधित राज्य सरकारों के साथ मिलकर विकसित किया जायेगा। पहले चरण में कंपनी लगभग 700 बिस्तरों की सुविधा कायम करेगी, जिनको सभी पांचों जगहों पर 2500 तक बढ़ाया जायेगा।
वर्तमान में सेल के पांच अस्पतालों में लगभग 3000 बिस्तर हैं। लगभग 45% बिस्तर कोविड रोगियों के लिए रखे गए हैं। इस महामारी के खिलाफ लड़ने के लिए कंपनी हर तरीके से राष्ट्र के साथ प्रतिबद्ध है।