- फॉल में पिकनिक मनाने आये लोगों को चेतावनी देकर वापस भेजा
लातेहार। कोरोना संक्रमण की रोकथाम और इस पर जीत को लेकर उपायुक्त अबु इमरान लगातार प्रखंडों का भ्रमण कर रहे है। ग्रामीणों से सीधा संवाद स्थापित कर उनके स्वास्थ्य की जानकारी ले रहे है। वही कोरोना के प्रति जागरूक भी कर रहे है। टीकाकरण कराने को लेकर प्रेरित कर रहे हैं। उपायुक्त ने 31 मई को गारू प्रखंड का दौरा किया। दर्जनों गांव के ग्रामीणों से सीधा संवाद स्थापित कर उन्हें कोरोना संक्रमण से बचाव को लेकर टीकाकरण कराने, मास्क, सेनिटाइजर का उपयोग करने की बात कही।
कोरोना को लेकर बीडीओ को निर्देश
निरीक्षण के क्रम में उपायुक्त गारू प्रखंड के सरयू, कोटाम, कबरी, साल्वे, औरया समेत अन्य गई गांव में पहुंचे। स्वास्थ्य टीम से गांव में स्वास्थ्य सर्वे, कोरोना जांच एवं कोरोना टीकाकरण के संबंध में जानकारी ली। उन्हें निर्देश दिया कि गांव के प्रत्येक लोगों का स्वास्थ्य जांच करना सुनिश्चित करें। जिन्हें खांसी, सर्दी, बुखार हो, उनकी तत्काल कोरोना जांच कराएं। जांच में पॉजिटिव पाये जाने पर मेडिकल किट उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें। इस दौरान उपायुक्त ने प्रखंड विकास पदाधिकारी को कोरोना संक्रमण की रोकथाम को लेकर कई दिशा निर्देश दिए।
टीकाकरण बनायेगा कोरोना से सुरक्षित
कोरोना संक्रमण की रोकथाम को लेकर गारू प्रखंड के दौरे के क्रम में उपायुक्त ने ग्रामीणों से कहा कि कोरोना पर जीत के लिए टीकाकरण अतिआवश्यक है। टीकाकरण से ही कोरोना से बचाव होगा। टीकाकरण को लेकर ग्रामीण मन में किसी प्रकार का भ्रम नहीं पाले। टीकाकरण कोरोना से बचाव के लिए कारगर और पूरी तरह से सुरक्षित है l अगर कोई व्यक्ति टीककारण को लेकर अफवाह फैलाता है तो वैसे व्यक्ति को चिन्हित करें। उसे जेल भेजे। उपायुक्त द्वारा प्रखंड विकास पदाधिकारी एवं थाना प्रभारी को निर्देशित किया गया कि कोरेाना संक्रमण को लेकर अफवाह फैलाने वाले पर पूरी तरह से नजर बनाए रखें।
सहिया से ग्रामीणों के स्वास्थ्य की जानकारी ली
गारू प्रखंड में भ्रमण के दौरान उपायुक्त जब दलदलीया गांव से गुजर रही थे, तब उनकी नजर स्वास्थ्य सहिया पर पड़ी। उपायुक्त ने अपने गाड़ी को रूकवाया एवं स्वास्थ्य सर्वे कर रही सहिया सरिता देवी एवं नीलम देवी से गांव के लोगों के स्वास्थ्य के बारे जानकारी ली। पूरी ईमानदारी से सहिया को कार्य करने की बात कही। उन्होंने कहा कि आपके द्वारा किया जा रहा स्वास्थ्य सर्वे ग्रामीणों के रोगों की पहचान करेगा। उनका जीवन बचायेगा।
पिकनिक मनाने आये लोगों को चेतावनी
उपायुक्त कोरोना संक्रमण की गाइडलाइन के अनुपालन के निरीक्षण के क्रम में मिचइया फॉल गए। वहां कुछ पर्यटको को पिकनिक मनाते हुए देखा। इस पर उन्होंने उन्हें चेतावनी देते हुए अविलंब वहां से जाने का निर्देश दिया। प्रखंड विकास पदाधिकारी एवं थाना प्रभारी को सख्ती से गाइडलाइन का पालन सुनिश्चित कराने का निर्देश दिया।