राशन डीलरों की मनमानी की मिली थी शिकायत, अचानक पहुंचे अधिकारी

झारखंड
Spread the love

प्रशांत अंबष्‍ठ

बोकारो। राशन डीलरों की मनमानी की शिकायत लगातार मिल रही थी। सूचना मिल रही थी कि डीलर मनमाने ढंग से अनाज का वितरण करते हैं। इसके बाद अधिकारी अचानक वहां पहुंच गये।

जिले के पेटरवार प्रखंड अंतर्गत तेनुघाट और मिर्जापुर पंचायत में बुधवार को जन वितरण प्रणाली दुकानों का सहायक जिला आपूर्ति पदाधिकारी रवि रंजन वर्मा और कार्यपालक दण्डाधिकारी छवि बाला बारला ने औचक निरीक्षण किया। इस क्रम में साधु रजक, दिनेश चंद्र झा व ईश्वर दयाल सिंह की दुकानों पर गये। उन लोगों से कहा कि कार्डधारियों को सही मात्रा में अनाज देना सुनिश्चित करें।

अधिकारियों ने कहा कि शिकायत मिली थी कि दुकानों पर मनमाने ढंग से अनाज का वितरण किया जाता है। इसलिए इन लोगों का हिदायत दी गयी कि ऐसी गलती नहीं करें। शिकायत मिलने पर दुकान का लाईसेंस भी रद्द कि‍या जा सकता है। लाभुकों को निर्देश दिया कि वे सोशल डिस्टेंस का पालन करें। अगर सही अनाज वितरण नहीं किया जाता है तो तुरंत फोन करें। ऐसे दुकानों पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

वर्मा ने बताया कि पीएमजीकेवाई की सामग्री आयी है। इसके लिए बीडीओ स्तर पर कर्मचारियों की प्रतिनियुक्ति की गई है। उनकी उपस्थिति में ही अनाज का वितरण होना है। हमलोग जाकर निरीक्षण कर रहे हैं। उन्हें निर्देश दिया गया है कि वे अपने बोर्ड और दीवार को ठीक कराएं।