विवेक चौबे
गढ़वा। ई-पास की चेकिंग कर रहे पुलिस जवान को युवकों ने रौंद दिया। इस घटना में एक और युवकों की भी मौत हो गई। घटना गढ़वा-मेदनीनगर मुख्य मार्ग पर भीखी मोड़ के पास घटी।
जानकारी के मुताबिक पुलिस मोड़ के पास चेकिंग अभियान चला रही थी। बाइक से आ रहे युवकों को एक पुलिस कर्मी ने ई-पास जांच करने के लिए रोका। हालांकि युवकों को रोकना उसे भारी पड़ गया। पुलिस जवान को मोटरसाइकिल सवार युवकों ने जोरदार धक्का मारा।
इस घटना में एक पुलिस जवान की मौत घटना स्थल पर ही हो गई। मोटरसाइकिल सवार एक की मौत सदर अस्पताल में इलाज के दौरान हो गई। वहीं दो को गंभीर अवस्था में अस्पताल में एडमिट कराया गया है। उनकी स्थिति नाजुक बनी हुई है।