मंगलुरू। कर्नाटक के मंगलुरू में आज एक ऐसे पुलिस कांस्टेबल की मौत हो गयी जिसने कोरोना वैक्सीन का दोनों डोज लिया था। मंगलुरू पुलिस कमिश्नर शशि कुमार ने बताया कि उस कांस्टेबल ने वैक्सीन के दोनों डोज लिये थे।
पुलिस कांस्टेबल कोरोना संक्रमित था और उसका इलाज पिछले दो सप्ताह से एक अस्पताल में चल रहा था। आज मल्टी आर्गन फेल होने से उसकी मौत हो गयी है। अभी इस संबंध में यह जानकारी नहीं मिल पायी है कि क्या वह पुलिस कांस्टेबल पहले से किसी बीमारी से पीड़ित था, जिसकी वजह से उसकी मौत हो सकती है। अभी सिर्फ इतनी ही जानकारी है कि उसने वैक्सीन का दोनों डोज लिया था और मल्टी आर्गन फेल होने से उसकी मौत हुई।
अभी देश में कोरोना वायरस की दूसरी लहर चल रही है और और वायरस को नियंत्रित करने के लिय वैक्सीनेशन को ही रामबाण माना जा रहा है। डाॅक्टरों का यह दावा है कि वैक्सीन लेने से कोरोना संक्रमण नहीं होगा यह तो नहीं कहा जाता है लेकिन यह जरूर कहा जा सकता है कि अगर आपने वैक्सीन लगवाया है तो 95 प्रतिशत तक यह चांस है कि आपके प्राणों की रक्षा होगी और आपको अस्पताल में भरती भी नहीं होना पड़ेगा।