रांची। नियुक्ति की राह देख रहे 5000 पंचायत सचिव अभ्यर्थियों ने 21 मई को घर बैठे दीप जलाओ कार्यक्रम किया। सरकार तक मार्मिक संदेश पहुंचाने के लिए प्रार्थना की। अभ्यर्थियों ने कहा कि उन्होंने कोई गलती नहीं की है। परीक्षा दिया। पास हुए। सारी प्रक्रिया पूरी की। इसके बाद भी महामारी के इस दौर में सब बेरोजगारी का दंश और कलंक झेलने को मजबूर हैं।
पंचायत सचिव और लिपिक अभ्यर्थियों रमेश लाल और गुलाम हुसैन ने बताया कि वर्ष, 2017 से 3088 पदों के लिए पंचायत सचिव व लिपिक बहाली को अब तक पूरा नहीं किया गया। यह सरकार की नाकामी का बड़ा उदाहरण है। नियुक्ति से संबंधित दस्तावेजों का सत्यापन पूरा करा लिया गया है। इसके बाद भी अब तक मेधा सूची जारी नहीं की गई है।
अभ्यर्थियों ने कहा कि झारखंडी के छात्र-छात्राओं के लिए यह विचित्र विडंबना है। उन्होंने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से निवेदन किया कि सामाजिक ताना-बाना को देखते हुए उनपर दया करें। सभी छात्र निर्दोष हैं। बखूबी सभी परीक्षाएं पास की है।