यूपी के इस शहर में बरसने लगे पांच-पांच सौ के नोट, लॉकडाउन में भी बटोरने वालों की लगी भीड़

उत्तर प्रदेश देश
Spread the love

उत्तर प्रदेश में बीते कई दिनों से जारी कोरोना कर्फ्यू की वजह से कई लोगों का काम-धंधा ठप पड़ा है और पैसों की किल्‍लत महसूस होने लगी है। ऐसे में पांच-पांच सौ रुपये के नोटों की बारिश ने लोगों को हैरान कर दिया। जी हां, यूपी के रामपुर शहर में कुछ ऐसा ही नज़ारा देखने को मिला है। सुनने पर तो किसी को विश्वास नहीं हुआ, पर जब एक पेड़ से 100, 200 और 500 के नोट बरसते दिखे, तो नोटों को बटोरने के लिए भीड़ लग गई।

मामला रामपुर के शाहबाद इलाके का है और यह कोई दैवीय चमत्‍कार नहीं, इस करामात के पीछे हाथ था इस इलाके में पाए जाने वाले बंदरों का। दरअसल कोतावली में पीआरवी डायल 112 गाड़ी में तैनात पुलिसकर्मी कुलदीप सिंह का पर्स कोतवाली गेट पर खड़ी गाड़ी में रखा था। गाड़ी खड़ी कर वह भोजन करने के लिए गए, तो गाड़ी का शीशा खुला रह गया है। बस इसी का फायदा उठाकर एक बंदर ने उनका पर्स ले लिया और पेड़ पर चढ़ गया। बंदर ने जब पर्स खोला तब उसमें रखे नोट नीचे गिरने लगे। फिर क्या, आसपास मौजूद लोग लॉकडाउन के वहां पहुंच कर नोट बटोरने लगे। नोटों के बाद जब पर्स में मौजूद कागजात और पुलिसकर्मी का आईडी कार्ड भी गिरा, तब जाकर लोगों को पैसों के असली मालिक का पता चला और फिर लोगों ने कागज और पैसे इकट्ठे कर पुलिस को सौंप दिए।