सीसीएल मुख्‍यालय में 230 से अधिक कर्मियों ने ली कोरोना की वैक्‍सीन

झारखंड
Spread the love

रांची। कोविड-19 संक्रमण को रोकने के उद्देश्‍य से सीसीएल मुख्‍यालय रांची स्थित डिस्‍पेंसरी में 7 मई और 10 मई को टीकाकरण कैंप लगाया गया। इसमें 45 वर्ष की आयु से ऊपर के कर्मियों को वैक्‍सीन लगाया गया।

आज सोशल डिस्‍टेंसिंग का पालन करते हुए 120 से अधिक कर्मियों का टीकाकरण किया गया। इसी तरह 7 मई, 2021 को भी 110 कर्मियों को टीका लगाया गया था। सीसीएल सीएमडी पीएम प्रसाद ने अपने कर्मियों सहित स्‍टेकहोल्‍डर्स से आग्रह किया है कि सरकार द्वारा निर्धारित मापदंड के अंतर्गत आने वाले परिवार के योग्‍य सदस्‍यों के साथ नजदीकी अस्‍पताल में कोरोना वैक्‍सीन की डोज (टीका) अवश्‍य लें। कोरोना संक्रमण के प्रसार पर प्रभावी रोक लगाने में अपना योगदान दें। 

वैक्‍सीनेशन में सीसीएल सीएमएस (प्रभारी) डॉ डीकेएल चौहान, डॉ आरके सिंह, डॉ आरके जायसवाल, डॉ अरविंद कुमार, नर्स सनर्थी, कंचन एवं अन्‍य पारा मेडिकल स्‍टॉफ का योगदान रहा। वैक्‍सीनेशन के आयोजन में निदेशक तकनीकी (संचालन) के तकनीकी सचिव केएस गैवाल का योगदान रहा।