नज़र नहीं आया चांद, 14 मई को मनाई जाएगी देशभर में ईद

देश
Spread the love

रमजान के आज 29 रोजे मुकम्मल हो गए हैं। आज माहे शव्वाल यानी ईद का चांद का नज़र आ सकता है। उत्तर प्रदेश समेत कई जगहों पर चांद का दीदार नहीं हुआ। ऐसे में अब 14 मई को मनाई जाएगी और 13 मई को रमजान का 30वां रोजा रखा जाएगा। ईद को लेकर इस्लामिक सेंटर ऑफ इंडिया फरंगी महल लखनऊ ने एडवाइजरी जारी की है।

मौलाना फरंगी महली ने एडवाइजरी जारी करते हुए कहा कि घर में ही ईद मनाएं। मौलाना खालिद राशिद ने बताया कि ईद मनाते समय कोरोना वायरस को लेकर जारी किए गए तमाम प्रोटोकॉल का पूरा पालन करें। घरों में रहकर ही ईद मनाएं। घर से बाहर न जाएं। उन्होंने यह भी कहा कि किसी से हाथ न मिलाएं और ना ही गले मिलें।