मधुपुर उपचुनाव जीतने के बाद मंत्री हफिजुल हसन अंसारी ने ली शपथ

झारखंड मुख्य समाचार
Spread the love

रांची। पंचम झारखंड विधानसभा के उपचुनाव में मधुपुर विधानसभा क्षेत्र से निर्वाचित सदस्य हफिजुल हसन अंसारी ने 8 मई को झारखंड विधानसभा के अध्यक्षीय कार्यालय में शपथ ली। झारखंड विधानसभा अध्‍यक्ष रबीन्द्र नाथ महतो के समक्ष विधानसभा के सदस्य के रूप में उन्‍होंने उर्दू भाषा में शपथ ली।

अध्यक्ष ने नवनिर्वाचित सदस्य को बधाइ दी। कहा कि वे झारखंड सरकार में मंत्री के रूप में कार्यरत हैं। आशा है आगे भी वह जनहित में अच्छे कार्य करेंगे। शपथ कार्यक्रम में सचिव महेंद्र प्रसाद, विधानसभा के कार्मिक शाखा के संयुक्त सचिव मधुकर भारद्वाज एवं संबंधित पदाधिकारी और कुछ गणमान्य अतिथि उपस्थित थे। उक्त कार्यक्रम में कोरोना महामारी के प्रोटोकॉल पूरे तौर से ध्यान रखा गया।

मुख्यमंत्री आवासीय कार्यालय में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से अल्पसंख्यक कल्याण और पर्यटन, कला, संस्कृति, खेल-कूद और युवा कार्य मंत्री हफिजुल हसन अंसारी ने मुलाकात की। मुख्यमंत्री से यह उनकी शिष्टाचार भेंट थी। मुख्यमंत्री ने मंत्री को मधुपुर विधानसभा उपचुनाव में मिली जीत के लिए उन्हें बधाई एवं शुभकामनाएं दीं।