मातृ दिवस पर मारवाड़ी युवा मंच महिला समर्पण ने कराया ऑनलाइन कार्यक्रम

झारखंड
Spread the love

रांची। मातृ‍ दिवस पर मारवाड़ी युवा मंच महिला समर्पण ने ऑनलाइन कार्यक्रम कराया। इसमें वीडियो बनाकर अपने विचारों को प्रदर्शित कर अपनी मां के प्रति आभार प्रकट करना था। इस कार्यक्रम में काफी बच्चों ने हिस्सा लिया।

मंच की मीडिया पूजा सरावगी ने बताया कि कार्यक्रम की जज रुचि साबू ने विजेता की घोषणा की। उन्होंने कहा कि चयन करने में बहुत कठिनाई हो रही थी, क्योंकि सभी प्रतिभागियों के वीडियो बहुत अच्छे थे। विजेताओं को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया जाएगा।

मंच की अध्यक्ष सोनी डिंपल एवं सचिव श्वेता भाला ने सभी प्रतिभागियों को धन्यवाद देते हुए कहा कि दुनिया में ईश्वर का दूसरा नाम मां है। मां के अहसानों से कोई भी मुक्त नहीं हो सकता। उन्होंने कहा कि अपनी मां के प्रति सम्मान और स्नेह की भावना को व्‍यक्त करने के लिए सुरक्षा के लिहाज से ऑनलाइन कार्यक्रम करा गया।

विजेताओं के नाम

प्रथम : हार्दिक बिहानी

द्वितीय : मुस्कान अग्रवाल

तृतीय : सुनीता सिंघल