नई दिल्ली। भारत पेट्रोलियम कार्पोरेशन लिमिटेड के नये अध्यक्ष सह प्रबंध निदेशक (सीएमडी) अरुण कुमार सिंह होंगे। लोक उद्यम चयन बोर्ड ने 10 मई को इंटरव्यू के बाद उनके नाम की अनुशंसा कर दी। मंत्रालय के आदेश जारी होने के बाद वह पदभार ग्रहण करेंगे। फिलहाल वे इसी कंपनी में निदेशक (विपणन) के तौर पर काम कर रहे हैं।
इस पद के लिए हुए इंटरव्यू में सिंह सहित छह अधिकारियों ने हिस्सा लिया था। इसमें भारत पेट्रोलियम के कार्यकारी निदेशक आरवी पामाराजू, कार्यकारी निदेशक (रिटेल) रवि पीएस, हेड (रिटेल) संतोष कुमार, कार्यकारी निदेशक (एचआरडी) जी कृष्णाकुमार और एचपीसीएल के कार्यकारी निदेशक दिलीप कुमार पटनायक शामिल हैं।