रांची। अक्षय तृतीया के शुभ अवसर पर माहेश्वरी महिला समिति द्वारा हर वर्ष रांची के सर्जना चौक स्थित राम मंदिर के पास शर्बत का वितरण किया जाता है। इस बार कोरोना महामारी के कारण यह संभव नहीं हो सका। माहेश्वरी सभा द्वारा संचालित अन्नपूर्णा सेवा के तहत पिछले वर्ष लॉकडाउन के समय नि:शुल्क भोजन व्यवस्था की गई थी। इस बार 1 मई से 31 मई तक जरूरमंदों के घर में भोजन पहुंचाया जा रहा है।
मीडिया प्रभारी रश्मि मालपानी ने बताया कि इसलिए माहेश्वरी महिला समिति द्वारा सूखा अनाज, घी, तेल, मसाला एवं सहयोग राशि प्रदान की गई। इसमें समिति के सभी सदस्यों ने अपना योगदान दिया, ताकि यह कार्य और अच्छी तरीके से हो सके। माहेश्वरी सभा के अध्यक्ष शिवशंकर साबू, सचिव नरेंद्र लखोटिया, राजकुमार मारू की उपस्थिति में राशन सामग्री एवं नकद राशि सौंपी गई। इस अवसर पर अध्यक्ष श्रीमती विजयश्री साबू, सचिव श्रीमती अनीता साबू, उपाध्यक्ष भारती चितलांगिया भी मौजूद थीं।