रांची। झारखंड थोक वस्त्र विक्रेता संघ ने 2000 पीस कोविड-19 प्रोटोकॉल मेडिसिन किट आरएसएस सेवा समिति को उनके रांची के बरियातू रोड स्थित आरोग्य भवन के कार्यालय में प्रदान किए गए। इसका वितरण द्वारा सुदूर ग्रामीण क्षेत्रों में कोरोना महामारी से ग्रस्त लोगों के बीच किया जाएगा।
संघ के अध्यक्ष प्रकाश अरोड़ा और सचिव कमल जैन ने कहा कि कोरोना महामारी का प्रकोप अब ग्रामीण क्षेत्रों में भी काफी बढ़ने लगा है। सुदूर इलाकों में लोग दवाइयां एवं अन्य सुविधाओं की अत्यंत कमी की वजह से बहुत त्रस्त है। इसके मद्देनजर सामाजिक दायित्व का निर्वाहन करते हुए थोक वस्त्र विक्रेता संघ ने इस कार्य को मुकम्मल किया है।