सीसीएल अस्‍पताल में स्‍टाफ नर्स की नियुक्ति के लिए हुआ साक्षात्‍कार

झारखंड रोजगार
Spread the love

रांची। कोरोना वैश्‍विक महामारी के इस चुनौतिपूर्ण समय में कोविड चिकित्‍सक सहित फ्रंट लाईन योद्धाओं का विशेष योगदान है। वर्तमान में कोरोना संक्रमितों की संख्‍या निरंतर तेजी से बढ़ रही है। उनके और बेहतर देख-भाल एवं ईलाज के लिए सीसीएल प्रबंधन सदैव तत्‍पर है।

इसी कड़ी में सीसीएल प्रबंधन द्वारा अपने अस्‍पतालों के लिए ‘स्‍टाफ नर्स’ की नियुक्ति कॉन्‍ट्रैक्‍ट/अस्‍थायी रूप से किया जा रहा है। इच्‍छुक अभ्‍यर्थियों के लिए ‘वाक इन इंटरव्‍यू’ का आयोजन 4 एवं 5 मई, 2021 को रांची स्थित गांधीनगर कल्‍ब किया गया। इसमें 200 से अधिक अभ्‍यर्थियों ने भाग लिया।

ज्ञातव्‍य हो कि सीसीएल के दो अस्‍पतालों केन्‍द्रीय अस्‍पताल गांधीनगर, रांची एवं केन्‍द्रीय अस्‍पताल, रामगढ़ में निरंतर कोरोना संक्रमितो का ईलाज सीसीएल चिकित्‍सकों द्वारा किया जा रहा है। साथ ही 29 अप्रैल को सीसीएल के गांधीनगर, कांके रोड रांची में ही एक और नये कोविड सेन्‍टर का शुभारंभ किया गया है। यह मुख्‍यत: संदेहात्‍मक संक्रमित मरीजों (Asymptomatic) के लिए है।