रांची। कोरोना मरीजों के इलाज में मनमानी राशि वसूलने की सूचना आने के बाद झारखंड सरकार ने निजी अस्पतालों के लिए रेट तय कर दिया। जिलावार दर तय किया गया है। इससे अधिक राशि लेने पर लोगों से शिकायत करने की अपील की। इस मामले में कई अस्पतालों को शो कॉज भी जारी किया गया है। कुछ अस्पतालों ने तय दर को लेकर सवाल खड़े किये हैं। अब सरकार तय दर को लागू कराने के लिए निजी अस्पतालों से चर्चा करेगी। उनकी सहमति लेगी। इस बाबत राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के अभियान निदेशक ने 18 मई को सभी को पत्र लिखा है।
अभियान निदेशक के मुताबिक इस बाबत बैठक रांची के नामकुम स्थित राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के सभागार में 21 मई को 11 बजे से होगी। निदेशक ने आइएमए के राज्य और जिला अध्यक्ष व सचिव, प्राईवेट मेडिकल अस्पताल एसोसिएशन के अध्यक्ष, निजी अस्पतालों को संचालक, प्रशासक, चिकित्सा अधीक्षक को चर्चा में भाग लेने के लिए बुलाया गया है।
अभियान निदेशक ने अपने पत्र में लिखा है कि राज्य में कोविड-19 पॉजिटिव मरीजों की देखभाल के लिए सरकार द्वारा आदेशित इलाज पैकेज शुल्क पर विचार एवं इसे कार्यान्वित कराए जाने की ठोस रणनीति एवं सहमति बनाए जाने के बाबत अपर मुख्य स्वास्थ्य सचिव की अध्यक्षता में एक बैठक आयोजित की गयी है। उक्त बैठक में अपने बहुमूल्य सुझावों के साथ उपस्थित होना चाहेंगे।
ये है निर्धारित दर