रांची। झामुमो के कांके प्रखंड अध्यक्ष मोहम्मद असलम ने सीओ को ज्ञापन सौंपकर चक्रवाती तूफान से फसलों के नुकसान को लेकर मुआवजा देने की मांग की है। उन्होंने कहा है कि लॉकडाउन में किसानों की स्थिति दयनीय हो गई है। चक्रवात तूफान यास ने पिठोरिया, कोनकी, उपरकोनकी, मदनपुर, बोड़ेया, रेंडो, संग्रामपुर, सकुरहुट्टू सहित अन्य गांवों के सैकड़ों किसानों की स्थिति को और दयनीय बना दिया। पिछले दिनों हुई बारिश व तेज हवा से फसनों का व्यापक नुकसान हुआ है। सब्जी की फसल पानी में डूब जाने से किसानों का सबसे अत्यधिक नुकसान हुआ है।
असलम ने कहा कि क्षेत्र के दर्जनों गरीब परिवार का कच्चा मकान और मनरेगा अंतर्गत बन रहा सिंचाई कूप भी बारिश की भेंट चढ़ गया। फसलों के हुए नुकसान, बन रहे सिंचाई कूप का रिएस्टीमेट और कच्चा मकान गिरने वाले ग्रामीणों के लिए आर्थिक मुआवजा देने की मांग की है। इस दौरान खुर्शीद आलम, वरीय झामुमो नेता जावेद अख्तर अंसारी, रवि बारला, झब्बुलाल महतो, सबीबुल रहमान, सागर मुंडा, रामसेवक महतो, सागर मुंडा सहित अन्य सदस्य उपस्थित थे।