कोरोना वैक्सीन लगवाएं और सरकार से पांच हजार रुपये पाए, जानिए डिटेल

देश नई दिल्ली मुख्य समाचार
Spread the love

नई दिल्ली। क्या आपने हाल में ही कोरोना का टीका लगवाया है? अगर हां तो आपके लिए बड़ा अवसर है। आप अपने वैक्सीनेशन का फोटो शेयर करें और लोगों को प्रेरित करें। अगर आपकी तसवीर और स्लोगन अच्छी हुई और लोग उससे प्रेरित हुए तो आप जीत सकते हैं पांच हजार रुपये का ईनाम।

आम आदमी को वैक्सीनेशन के लिए प्रेरित करने का यह नया तरीका सरकार की ओर से निकाला गया है। खासकर 18 साल से अधिक के युवा इस अवसर का फायदा उठा रहे हैं। इस अवसर का हिस्सा बनने के लिए और लोगों को प्रेरित करने के लिए आपको वैक्सीन लेते हुए एक आकर्षक स्लोगन के साथ तसवीर शेयर करनी है। इसके लिए आपको https://mygov.in पर जाना है और अपनी तसवीर और स्लोगन शेयर करना है।