अमेरिका के यंग्सटाउन में बार के बाहर गोलीबारी, तीन लोगों की मौत, तीन घायल

दुनिया
Spread the love

ओहायो। अमेरिका के ओहायो राज्य के यंग्सटाउन में एक बार के बाहर रविवार को गोलीबारी में तीन लोगों की मौत हो गयी और तीन अन्य घायल हो गए। पुलिस ने इस बारे में बताया। यंग्सटाउन में क्लब बार एंड एंप में घटना के बाद रविवार दोपहर करीब दो बजे पुलिस अधिकारी पहुंचे।

अधिकारियों ने बताया कि किसी को हिरासत में नहीं लिया गया है लेकिन कई लोगों से पूछताछ की जा रही है। पुलिस गोलीबारी के मामले की जांच कर रही है। घटना के संबंध में अभी ज्यादा विवरण उपलब्ध नहीं है।