पांच राज्यों में खत्म हुए चुनाव, 66 दिन बाद फिर बढ़े पेट्रोल-डीजल के भाव, जानें कीमत

देश नई दिल्ली बिज़नेस
Spread the love

नई दिल्ली। इस खबर से आप चौंक सकते हैं, पर हकीकत है। देश के पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव और उत्तर प्रदेश में पंचायत चुनाव क्या खत्म हुए, पेट्रोल-डीजल की कीमतों में वृद्धि का सिलसिला शुरू हो गया है। करीब दो माह के बाद पेट्रोल की कीमत प्रति लीटर पंद्रह पैसे और डीजल की कीमत प्रति लीटर अठारह पैसे बढ़ा दी गयी है। इससे पहले, बीते 27 फरवरी को पेट्रोल 24 पैसे, तो डीजल 17 पैसे प्रति लीटर महंगा हुआ था।

रांची में आज पेट्रोल 88.05 रुपये और डीजल 85.52 रुपये प्रति लीटर पर है। पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव का एलान बीते 26 फरवरी को हुआ था। इसके एक दिन बाद यानी 27 फरवरी को सरकारी तेल कंपनियों ने आखिरी दफा डीजल का दाम 17 पैसे प्रति लीटर बढ़ाया था। इसके बाद 65 दिनों तक इसके दाम में कोई बढ़ोतरी नहीं हुई। हालांकि बीते मार्च-अप्रैल के दौरान डीजल और पेट्रोल के दाम में ठहर-ठहर कर चार बार कमी आयी थी।

यहां बता दें कि पिछले महीने कच्चा तेल महंगा होने के बाद भी पेट्रोल-डीजल के दाम में कोई बढ़ोतरी नहीं की गयी थी। हालांकि, इस बीच कच्चा तेल सस्ता होने के बाद चार किस्तों में पेट्रोल-डीजल के दाम कुछ पैसे जरूर कम हुए थे।

ऐसे जानिए कीमत
पेट्रोल-डीजल की कीमतें हर रोज सुबह 6 बजे बदलती हैं। पेट्रोल-डीजल का रोज़ का रेट आप एसएमएस के जरिए भी जान सकते हैं। इंडियन ऑयल के कस्टमर आरएसपी स्पेस पेट्रोल पंप का कोड लिखकर 9224992249 नंबर पर और बीपीसीएल के ग्राहक आरएसपी लिख कर 9223112222 नंबर पर भेज जानकारी हासिल कर सकते हैं। वहीं, एचपीसीएल के ग्राहक एचपी प्राइस लिख कर 9222201122 नंबर पर भेजकर भाव पता कर सकते हैं।