रांची। पेयजल एवं स्वच्छता विभाग के मंत्री मिथिलेश कुमार ठाकुर कल से विभिन्न जिलों की समीक्षा करेंगे। इस क्रम में जलापूर्ति योजनाओं की प्रगति और टेंडर के निस्तार पर चर्चा करेंगे। पंचायतों में नलकूप लगाने पर भी बात करेंगे। मौके पर विभागीय सचिव सहित कई अभियांता मौजूद रहेंगे।
जानकारी के मुताबिक 20 मई, 2021 को वह दुमका प्रक्षेत्र अंतर्गत दुमका, देवघर, गोड्डा, जामताड़ा, पाकुड, साहेबगंज, गिरिडीह, धनबाद एवं बोकारो जिलों की 11.30 बजे से समीक्षा करेंगे। इसी तरह 21 मई, 2021 को रांची प्रक्षेत्र अंतर्गत रांची, सिमडेगा, कोडरमा, हजारीबाग, रामगढ़, चतरा, पूर्वी सिंहभूम, पष्चिम सिंहभूम, सरायकेला-खरसांवा, खूंटी, गुमला, लोहरदगा, लातेहार, पलामू एवं गढ़वा जिलों की 11.30 बजे पूर्वाहन से आनॅलाईन समीक्षा बैठक करेंगे।
इस दौराव वे चल रही ग्रामीण जलापूर्ति योजनाओं, राज्या अंतर्गत जलापूर्ति योजना में अबतक की भौतिक उपलब्धि, कार्यादेश निर्गत योजनाओं का एकरारनामा, कार्यारंभ की स्थिति, भौतिक प्रगति, स्वीकृत योजनाओं की लंबित निविदा की स्थिति, डीपीआर की तकनीकी स्वीकृति की स्थिति, एसवीएस (एकल ग्रामीण जलापूर्ति योजना) एवं रेट्रफिटिंग की स्वीकृत योजनाओं की कुल संख्या, निविदा प्रकाशन, निविदा निस्तार, कार्यादेश, एकरारनामा, अद्यतन भौतिक प्रगति की समीक्षा करेंगे।
साथ ही, प्रति पंचायत 5-5 अदद नये नलकूप निर्माण की निविदा, कार्यादेश, एकरारनामा, कार्यारंभ, भौतिक उपलब्धि की स्थिति की समीक्षा करेंगे। चापाकलों की दैनिक मरम्मत, चापाकलों के सड़े राईजर पाईप बदलने के कार्य की समीक्षा करेंगे। कल से होने वाली ऑनलाईन समीक्षा बैठक में विभाग के सचिव, अभियंता प्रमुख, मुख्य अभियंता पीएमयू, मुख्य अभियंता सीडीओ, दुमका प्रक्षेत्र के सभी अधीक्षण अभियंता तथा दुमका प्रक्षेत्र के सभी कार्यपालक अभियंता उपस्थित रहेंगे।