‘यास’ से धनबाद रेल मंडल को 15 करोड़ का नुकसान, कोयला लदान भी प्रभावित

झारखंड
Spread the love

धनबाद। बंगाल की खाड़ी से उठे ‘यास’ तूफान ने धनबाद रेल मंडल को भी खासा नुकसान पहुंचाया है। दरअसल चक्रवात ‘यास’ से धनबाद रेल मंडल में कोयला लदान को व्यापक नुकसान हुआ है। 26 मई एवं 27 मई को तेज हवा के साथ भारी बारिश ने कोयला लोडिंग को बुरी तरह से प्रभावित किया है, जिससे राजस्व की भी क्षति दर्ज की गई है। 

‘यास” तूफान के कारण विगत 2 दिनों में कुल 40 रेक की कम लदान की जा सकी है, जिससे करीब 15 करोड़ रुपये राजस्व का नुकसान हुआ है। वहीं, 2 दिनों के भारी आंधी एवं वर्षा के कारण 27 मई को 8:35 बजे पारसनाथ एवं निमियाघाट के बीच डाउन लाइन पर एक पेड़ गिरने से रेल परिचालन कुछ देर के लिए बाधित हो गया। जिससे 03545 पैसेंजर ट्रेन पारसनाथ में 9:13 बजे से 9:30 बजे तक खड़ी रही।