तीसरी लहर की तैयारी: झारखंड के सभी जिलों में जल्‍द बनेंगे बच्चों के ICU

झारखंड
Spread the love

रांची। झारखंड सरकार ने सूबे में तीसरे लहर में बच्चों के अधिकाधिक संक्रमण की संभावना को देखते हुए उससे निबटने की तैयारी तेज कर दी है। स्वास्थ्य विभाग के आईईसी के वरीय प्रभारी सिद्धार्थ त्रिपाठी ने बताया कि इसके तहत राज्य के सभी जिलों में अवस्थित कोविड डेजिग्नेटेड अस्पताल (जिला कोविड अस्पताल) में बच्चों के आईसीयू बनाने की प्रक्रिया शुरू कर दी गयी है।

उन्होंने कहा कि बच्चों के आईसीयू विशेष प्रकार के होते हैं। उसमें प्रयुक्त होने वाले वेंटिलेटर समेत अन्य उपकरण भी अलग तरह के होते हैं। इसे ध्यान में रखते हुए सभी जिलों के कोविड अस्पतालों में बच्चों के समुचित विशेषज्ञ उपचार के लिए सिक न्यूबोर्न केयर यूनिट (एसएनसीयू) एवं पेडिएट्रिक आईसीयू (पीआईसीयू) बनाए जाएंगे। श्री त्रिपाठी ने बताया कि रांची में रिम्स और सदर अस्पताल में ये बनाए जा रहे हैं।