- तीन दिन पहले संबंधित थाने में दें विवाह कार्यक्रम की सूचना
आनंद कुमार सोनी
लोहरदगा। जिन लोगों के घर में कोई वैवाहिक कार्यक्रम है, वे इसकी सूचना संबंधित थाने को तीन दिन पूर्व दें। किसी भी विवाह में दूल्हा/दूल्हन/व्यक्ति सहित अधिकतम 11 से लोग शामिल हों। वैवाहिक कार्यक्रम घर में या कोर्ट में संपन्न किये जायेंगे। वैवाहिक कार्यक्रम किसी भी सार्वजनिक स्थल यथा कम्युनिटी हॉल या बैंक्वेट हॉल आदि में आयोजित नहीं होंगे। उक्त निर्देश उपायुक्त दिलीप कुमार टोप्पो ने दिये।
कोरोना से बचाव एवं रोकथाम के लिए झारखंड सरकार द्वारा जारी नई गाईडलाइन के पालन के संबंध में समाहरणालय सभाकक्ष में 15 मई, 21 को उपायुक्त की अध्यक्षता में आवश्यक बैठक हुई। इसमें 27 मई, 2021 तक के लिए स्वास्थ्य सुरक्षा सप्ताह की अवधि में विस्तार व राज्य सरकार द्वारा जारी नई गाईडलाइन के सभी बिंदुओं पर चर्चा की गई। सभी पदाधिकारियों को इसका पालन कराने के लिए आवश्यक निर्देश दिये गये।
बाजार-हाट में सोशल डिस्टेंस का पालन हो
उपायुक्त द्वारा निर्देश दिया गया कि मनरेगा से संबंधित गतिविधियां जारी रहेंगी। कृषि से संबंधित गतिविधियां जारी रहेंगी। चिन्हित दुकानों को छोड़कर सभी दुकानें बंद रहेंगी। बाजार-हाट लगेंगे, लेकिन सोशल डिस्टेंस का पालन सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी और अंचल अधिकारी सुनिश्चित करायेंगे। सड़क पर निजी वाहन से आने-जाने वाले व्यक्तियों के ई-पास की जांच करें। साथ ही जिन वाहनों को गाइडलाईन में छूट दी गयी है उन्हें ना रोका जाए।
क्वारंटाईन सेंटर में रखें बेहतर व्यवस्था
उपायुक्त द्वारा सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी व अंचल अधिकारियों को आदेश दिया गया कि अन्य राज्यों से इस जिला में आ रहे व्यक्तियों को सात दिनों तक क्वारंटाईन रखे जाने के लिए सेंटर में बेहतर व्यवस्था रखें। क्वारंटाईन सेंटर में माहौल बेहतर बनायें। जरूरत की सभी सामग्री व किट मौजूद हो। क्वारंटाईन किये गये श्रमिकों को मनरेगा की विभिन्न योजनाओं में कार्य करने के लिए जॉब कार्ड दें। अगर राशन कार्ड नहीं बना है, तो उसका राशन कार्ड बनवा दें। भूख से किसी व्यक्ति की मौत नहीं होनी चाहिए। इसके अतिरिक्त अगर इस जिले में रहने वाले कोरोना पॉजिटिव लोगों से भी खुद को ठीक से आइसोलेट करने की अपील की जाय। इधर-उधर घूमते हुए पाये जाने पर उसे क्वारंटाईन सेंटर भेजें।
कोविड जांच व टीकाकरण रहेगा जारी
उपायुक्त द्वारा पदाधिकारियों को निर्देश दिया गया कि पूर्व की तरह कोविड जांच व टीकाकरण जारी रहेगा। कुछ दवा दुकानों में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं किया जा रहा है, उन सख्ती से सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कराया जाय। सार्वजनिक जगहों पर मास्क की चेंकिंग नियमित रूप से जारी रहे। इसके अलावा झोलाछाप डॉक्टरों पर निगरानी रखने की आवश्यकता है।
अत्यधिक प्रभावित वाले क्षेत्रों की पहचान करें
उपायुक्त द्वारा पदाधिकारियों को निर्देश दिया गया कि जिले में कोविड-19 प्रभावित वाले क्षेत्र की पहचान करने की आवश्यकता है। ऐसे क्षेत्रों को चिन्हित कर युद्धस्तर पर जांच व टीकाकरण किये जाने की आवश्यकता है, ताकि कोविड-19 संक्रमण पर नियंत्रण पाया जा सके।
जिले में प्रवेश करने वाले लोगों की जांच हो
उपायुक्त द्वारा निर्देश दिया गया कि सड़क के रास्ते जिले में प्रवेश करने वाले लोगों की कोविड-19 जांच चेकनाका में आवश्यक रूप से की जाय। सभी पीडीएस दुकानदार अपने लाभुकों का कोविड-19 जांच अवश्य कराएंगे। साथ ही, सभी मनरेगा जॉब कार्डधारियों की भी कोविड-19 जांच की जाय। उपायुक्त ने कहा कि अगर किसी बच्चे के माता-पिता की मौत कोविड-19 की वजह से हो जाये तो उनके लिए भोजन की व्यवस्था और आवासीय विद्यालय में नामांकन सुनिश्चित किया जाय।
बैठक में ये अधिकारी भी थे मौजूद
बैठक में उप विकास आयुक्त अखौरी शशांक सिन्हा, अनुमंडल पदाधिकारी अरविंद कुमार लाल, एसडीपीओ जितेंद्र सिंह, कार्यपालक दण्डाधिकारी अमित बेसरा, नारायण राम, जिला परिवहन पदाधिकारी केके राजहंस, कार्यपालक पदाधिकारी नगर पर्षद देवेंद्र कुमार, जिला जनसम्पर्क पदाधिकारी पलटू महतो, सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी व सभी अंचल अधिकारी उपस्थित थे।