ऑनलाइन समर कैंप में युवा और नवोदित खेल प्रतिभाओं को जोड़ेगा टाटा स्टील

झारखंड
Spread the love

जमशेदपुर। टाटा स्टील का खेल विभाग लगातार दूसरी बार डिजिटल माध्यमों से 17 मई से  8 जून तक समर कैंप-2021 का आयोजन करने के लिए तैयार है। इस वर्ष के समर कैंप का उद्देश्य विभिन्न खेलों, स्वास्थ्य और फिटनेस विषयों पर प्रशिक्षण के माध्यम से स्वास्थ्य और फिटनेस को बढ़ावा देना है, जो भारत सरकार की पहल ’फिट इंडिया’ के अनुरूप भी है।

खेल विभाग पिछले कई वर्षों से स्कूली विद्यार्थियों के लिए झारखंड और ओडिशा के अपने ऑपरेटिंग लोकेशनों में स्पोर्ट्स कैंप का आयोजन कर रहा है। कोविड-19 महामारी की चल रही दूसरी लहर के मद्देनजर कंपनी सुरक्षा सुनिश्चित करते हुए कैंप के दौरान युवा और नवोदित खेल प्रतिभाओं से जुड़ने के लिए डिजिटल सुविधाओं का लाभ उठाएगी। यह कैंप दुनिया भर के विद्यार्थियों के लिए निःशुल्क उपलब्ध है। कैंप क्रिकेट, बास्केटबॉल, तैराकी और अन्य खेलों में मुख्य रूप से 6 से 18 वर्ष की आयु के बच्चों को शामिल करता है। वयस्कों सहित अन्य आयु वर्ग के लोग भी योग, ज़ुम्बा आदि पर डिजाइन किए गए इसके मॉड्यूल से लाभ उठा सकते हैं।

कैंप के प्रतिभागियों को विशेष रूप से तैयार ऑनलाइन वीडियो (हर सुबह 5 बजे से टाटा स्टील के कॉर्पोरेट वेबसाइट और यूट्यूब चैनल पर उपलब्ध) के माध्यम से 19 खेल विषयों पर विशेषज्ञ प्रशिक्षकों से बुनियादी प्रेरण प्राप्त होगा। कैंप का आयोजन न्यूट्रिशन पार्टनर के रूप में ’ग्रिट्जो’ और हाइड्रेशन पार्टनर के रूप में ’एनर्जल’ के साथ किया जा रहा है। समर कैंप 2021 के बारे में अधिक जानकारी  पर प्राप्त की जा सकती है।

ऑनलाइन समर कैंप का कार्यक्रम

क्रमतिथिदिवसखेल
117 मईसोमवारयोगा
218 मईमंगलवारआर्चरी
319 मईबुधवारएथलेटिक्स
420 मईगुरूवारबैडमिंटन
521 मईशुक्रवारबास्केटबॉल
622 मईशनिवारबॉक्सिंग
724 मईसोमवारचेस
825 मईमंगलवारक्लाइबिंग
926 मईबुधवारक्रिकेट (बैटिंग और स्पिन बॉलिंग)
1027 मईगुरूवारक्रिकेट (फास्ट बॉलिंग और फील्डिंग)
1128 मईशुक्रवारफुटबॉल
1229 मईशनिवारगोल्फ
1331 मईसोमवारहैंडबॉल
141 जूनमंगलवारहॉकी
152 जूनबुधवारकराटे
163 जूनगुरूवाररोलर स्केटिंग
174 जूनशुक्रवारटेबल टेनिस
185 जूनशनिवारटेनिस
197 जूनसोमवारवॉलीबॉल
208 जूनमंगलवारजुम्बा