धमाकेदार एंट्री के साथ पर्दे पर आईं अनामिका शुक्ला

मनोरंजन
Spread the love

अनिल बेदाग

मुंबई। हाल ही में डिज्‍नी प्लस हॉटस्टार पर मुकेश जासूस वेब सीरीज रिलीज हुई है। राहुल बग्गा, परितोष त्रिपाठी, मुकेश छाबरा, पूनम ढिल्लन, रूचि मालवीय, राजेश्वरी सचदेवा अभिनीत सीरीज में अभिनेत्री अनामिका शुक्ला एक धमाकेदार एंट्री के साथ पर्दे पर आईं। इससे पहले जी फाइव की फीचर फि‍ल्म पाखी में मुख्य किरदार निभानेवाली अनामिका ने किरदार की लम्बाई से अधिक उसमें किरदार के वजन को प्राथमिकता दी है।

मुकेश जासूस में अनामिका का किरदार खूबसूरत है। पूजा को देखते ही मुकेश के दोस्त मुक्ताराम को पहली नजर में  उससे प्यार हो जाता है। वेब सीरीज के सातवें एपिसोड में पूजा अपनी दादी मां के साथ ऑटो से बाहर आती हैं, तो बैकग्राउंड में डीडीएलजे का ‘तुझे देखा तो ये जाना सनम’ गाने के साथ स्लो मोशन में साड़ी का पल्लू लहराता है। पूजा अपने उड़ते हुए बिखरे बालों को संवारती है। मुक्ताराम, मुकेश, चायवाला और आस-पास की भीड़ पूजा की खूबसूरती को निहारते रह जाते हैं। मुक्ताराम पूजा को अपने दोस्त के घर के अंदर जाने के बाद भी देखता रहता है, तब मुकेश मुक्ताराम को छेड़ता है। पूजा कल्याणी (राजेश्वरी सचदेव) की कंपनी ने काम करती है। अपनी दादी मां के साथ रहती है। पूजा बहुत ही रहस्यमयी लड़की है। इस किरदार में कई रंग हैं। पूजा हर एपिसोड में एक नया ट्विस्ट लाती है, जिसमें मुक्ताराम और मुकेश जासूस उलझ से जाते हैं।

अपने किरदार के बारे में अनामिका बताती हैं कि मुकेश जासूस में पूजा का किरदार ऐसा है जिसकी हर बार स्टार एंट्री होती है। इस सीरीज में मेरा इंट्रोडक्शन सीन किसी बड़े सपने को पर्दे पर जीने जैसा है। सदी के सबसे रोमांटिक गाने पर, स्लो मोशन में उड़ती ज़ुल्फों के चेहरे को देखने के लिए मुहल्ला एक-साथ सांसें रोककर ठहर जाए, तो उससे बड़ा ड्रामाटिक सीक्वेंस भला क्या होगा। पूजा के किरदार में बहुत रहस्य हैं, जो आगे के एपिसोड में कहानी को कई शॉकिंग मोड़ देता है। ये किरदार मेरे लिए बहुत ही अलग था। इसमें कई बारीकियां और कई चेहरे थे। मुझे ऐसे किरदार करने में बहुत मजा आता है। मेरे अंदर के एक्टर की आत्मा को सुकून मिलता है। ही‍ना और सजल ने मुझे पूजा के किरदार के लिए चुना और इसके लिए मैं उनकी हमेशा शुक्रगुजार रहूंगी। मुझे परितोष त्रिपाठी, राहुल बग्गा, मुकेश छाबरा और राजेश्वरी जैसे मंझे हुए कलाकारों के साथ काम करके बहुत मजा आया। मुझे उनसे बहुत कुछ सीखने को भी मिला।

हीना डिसूजा और दिगंत व्यास ने मुकेश जासूस वेब सीरीज का निर्देशन किया है। हमारा मूवीज प्रोडक्शन कंपनी ने इसका निर्माण है। विनय मिश्रा, प्रीती अली, पल्लवी रोहातगी और राघवन भारद्वाज इसके निर्माता हैं। मुकेश जासूस की कहानी और स्क्रीनप्ले को हीना डिसूजा, सजल कुमार, दिगंत व्यास, और बिक्रमजीत ने लिखा है। एडिशनल स्क्रिप्ट का काम जुनैद खलीफा ने किया है।