धनबाद। कोरोना ने पूरे देश को अपने चपेट में ले लिया है। झारखंड भी इससे अछूता नहीं है। यहां भी हर दिन हजारों मामले मिल रहे हैं। इस बीच धनबाद शहर में रोटी बैंक यूथ क्लब निरंतर जरूरतमंदों को भोजन उपलब्ध करा रहा है। उन्हें मास्क, सेनिटाइजर और विटामिन की दवाएं भी मुहैया करा रहा है।
विगत तीन दिनों से जिला आयोजन पदाधिकारी महेश भगत द्वारा क्लब के माध्यम से अपने पिता स्व. सीताराम भगत के दशकर्म, श्रद्धा, ब्रह्मभोज पर धनबाद रेलवे स्टेशन पर 200 जरूरतमंदों के बीच पूड़ी, सब्जी ओर मिठाई का वितरण किया जा रहा है। छोटे-छोटे सहयोग से ही रोटी बैंक यूथ क्लब निरंतर जरूरतमंदों के बीच पहुंचकर इस महामारी में सेवा बरकरार रखे हुए है।
क्लब के अध्यक्ष रवि शेखर ने कहा कि इसी प्रकार लोग सहयोग देते रहे। क्लब लगातार जरूरतमंदों तक पहुंचकर उनकी सेवा करता रहेगा। इस कार्यक्रम को सफल बनाने में जयप्रकाश, रजत, राहुल पंडित, अरुण कुमार दास, शहादत ने भी अपना योगदान दिया।